The ministry of external affairs (MEA) summoned an official of the Pakistan high commission in Delhi over the encounter in Jammu and Kashmir’s Nagrota where four terrorists were killed in a gun battle with security forces on Thursday, news agency ANI reported on Saturday. Watch video,
जम्मू के नगरोटा में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत मिले हैं. जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा की घटना के मुद्दे पर तलब किया है. नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के पास से बरामद चीजों से पाकिस्तान कनेक्शन का पता चला है. देखें वीडियो
#NagrotaEncounter #PakistanHighCommission